- BSP नगर सेवा विभाग के इंफोर्समेंट यूनिट (ED) की कार्रवाई
- कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में हुई कार्रवाई
- इंफोर्समेंट विभाग की इस कार्यवाही से टाउनशिप में मचा हड़कंप

भिलाई। भिलाई में आज सुबह-सुबह भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की नगर सेवा विभाग के इंफोर्समेंट यूनिट (ED) ने सेक्टर-10 स्थित भिलाई होटल के पीछे स्थित इंडियन आयल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित चोपड़ा पेट्रोल पंप को सील बंद कर दिया है। इंफोर्समेंट यूनिट के प्रभारी के अनुसार लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लेना बकाया था। इंफोर्समेंट विभाग की इस कार्यवाही से टाउनशिप में हड़कंप मचा हुआ है।
देखिये वीडियो :-

इसके एवज में न्यायालय से डिग्री पास होने के उपरांत आज सुबह कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में भिलाई इस्पात संयंत्र विभाग के इंफोर्समेंट विभाग ने आज दस्ते के साथ उपस्थित होकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान इंडियन आयल कारपोरेशन के सेल्स मैनेजर भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपना पक्ष रखने का प्रयास किया किंतु भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट राशि जमा होने तक किसी भी प्रकार की बात सुनने को तैयार नहीं है।


