विकास से बदलने वाली है सिविक सेंटर की तस्वीर: मिलने वाला है हाइटेक और इकोफ्रेंडली पार्किंग जोन… विधायक देवेंद्र और मेयर नीरज के साथ MIC सदस्यों ने किया साइड विजिट

भिलाई। भिलाई शहर के सेंटर ऑफ एट्रेक्शन एवं शहर के सबसे व्यवस्तम स्थल सिविक सेंटर में हाइटेक और इकोफ्रेंडली पार्किंग जोन तैयार होगा। सिविक सेंटर की तस्वीर बदलने की विधायक देवेन्द्र यादव की परिकल्पना के अनुसार महापौर नीरज पाल ने इस पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। सिविक सेंटर परिसर क्षेत्र में सौंदर्यीकरण तथा अन्य जरूरी आवश्यकताओं को देखते हुये विकास कार्य किया जायेगा। इसको मूर्त रूप देने के लिए विधायक देवेन्द्र यादव एवं मेयर नीरज पाल ने मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। वर्तमान में 5 अलग-अलग कार्यो की स्वीकृति मिल चुकी है और दो कार्यो पर सिविक सेंटर में काम भी प्रारंभ हो गया है। भिलाई शहर का शायद ही ऐसा कोई नागरिक होगा जो सिविक सेंटर से वाकिफ न हो। सिविक सेंटर में सभी प्रकार के मार्केट के अलावा खाने, पीने और मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध है। समीप में ही शहीद गार्डन एक बड़ा आकर्षण का केन्द्र है जहां परिवार सहित सभी लुफ्त उठाते है। सिविक सेंटर में अब विकास कार्य होने पर इसकी तस्वीर बदल जायेगी और आने वाले लोगो को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। विधायक और महापौर ने आज विकास कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या तथा राजेश चौधरी, मुकेश चंद्राकर, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर, नेहा साहू, रीता सिंह गेरा एवं मन्नान गफ्फार खान भिलाई निगम से अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार जोशी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, प्रभारी सहायक अभियंता वसीम खान एवं उप अभियंता श्वेता महेश्वर सहित अन्य मौजूद रहे।

5 करोड़ 87 लाख से सिविक सेंटर की बदलेगी तस्वीर –
सिविक सेंटर में ओपन रोड साइड में सभी तरफ आकर्षक रंग बिरंगे पेवर ब्लाॅक, हाईटेक एवं इको फ्रेंडली पार्किंग जोन, शहीद पार्क के समीप पेवर ब्लाॅक, अंधेरा दूर करने हाईमास्क एवं एलईडी लाईट तथा अर्जुन रथ परिसर अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्य किये जाएंगे। इन पांच अलग-अलग कार्यों में दो कार्य प्रारंभ हो गये है। वर्तमान में पेवर ब्लॉक लगाने एवं पार्किंग जोन तैयार करने का काम प्रगति पर है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे और समयसीमा में कार्य पूर्ण हो।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

PM आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द...

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का कार्य को लेकर गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में...

नाली में गोबर देख भड़की कमिश्नर: रिसाली में डेयरी...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में गुरुवार को आयुक्त मोनिका वर्मा ने डेयरी संचालक को फटकार लगाई है। इसके साथ ही डेयरी संचालक पर दो...

भिलाई निगम क्षेत्र में खेल के माध्यम से वोटर्स...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लड लाइट फुटबाल मैच का आयोजन 18 अप्रेल 2024 को संध्या समय 6...

CG – कल बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें: आदेश...

रायपुर। राम नवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। कल बुधवार को सभी मीट दुकानें बंद...

ट्रेंडिंग