CJ रमेश सिन्हा ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय का किया निरीक्षण: जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर के विस्तार भवन का निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। मुख्य न्यायाधीश तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक रमेश सिन्हा ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया। कार्यालय की साफ-सफाई से वह संतुष्ट हुए। कार्यालय के अधोसंरचना की उन्होंने काफी सराहना की। उन्होंने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के सचिव आनंद प्रकाश वारियाल को निर्देशित भी किया कि भविष्य में भी इस व्यवस्था को बनाये रखना सुनिश्चित करें।

इसके उपरांत मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर में विस्तार भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया एवं वहा उपस्थित पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद को उन्होंने निर्देश दिया कि वह समय-समय पर स्वयं इसकी निगरानी करें एवं निर्धारित समयावधि के भीतर उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों की बैठक भी ली तथा पुराने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के प्रकरणों को भी त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर में प्रारंभ हो चुके स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर आज न्यायिक अधिकारियों / कर्मचारियों एवं अधिवक्ता संघ के सदस्यगणों द्वारा श्रमदान किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश के साथ रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार (प्रशासन) अवध किशोर, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल अधिकारी आर.एस. नेगी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग