रिसाली। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 76 वे वर्षगांठ पर रिसाली नगर निगम के वार्ड-30 इस्पात नगर में समस्त वार्डवासी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमे खास बात ये रही की सफाईकर्मी द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। इस मौके पर रिसाली निगम के MIC मेंबर अनूप डे ने कहा कि, सफाईकर्मी निस्वार्थ भाव स्दैव अपना कार्य करते है इसके कारण ही हमारा वार्ड नगर साफ और स्वास्थ्य रहता है। इस मौके पर मुख्या रूप से MIC मेंबर अनूप डे, ई पी वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, शरद साहू, पी रामा राव, नितेश साहू, हर्षल भाग, दीपक मेहता, पंकज मेश्राम एवं समस्त वार्डवासियों उपस्थित थे।


