भिलाई। रिसाली के वार्ड 26 श्याम नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके अंतर्गत वार्ड के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। सन्देश दिया गया कि स्वच्छ व साफ-सुथरा रहने से रोग पास में फटकता नहीं है। अस्वच्छता सारी बीमारियों का जड़ है। इस दौरान बच्चे व महिलाएं धरती पानी रखो साफ, अन्यथा आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ। गन्दगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी आदि नारों से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इसमें सीआरपी अर्पणा देशमुख हेमलता सिंह, पार्षद अनिल देशमुख, एपीओ देवांगन, मिशन मैनेजर आयरा बघेल अरुणा सीओ ललिता साहू , कुंज ईश्वरी, साहू लता महानंव समूह के सभी महिलाएं सम्मिलित हुईं।। महिला समूह ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया।
रिसाली के श्याम नगर में स्वच्छता अभियान: घर-घर जाकर किया जागरूक, पार्षद समेत वार्डवासियों ने लाई जागरूकता
