नायक फिल्म जैसा CM बघेल ने युवक की समस्या का किया निराकरण; जशपुर से युवक पहुंचा CM हाउस भिलाई…. मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे से मिलकर बताई समस्या, नास्ता भी कराया; पाटन में सीएम से हुई मुलाकात, कलेक्टर को किया फोन… बस तक छोर कर आए OSD

भिलाई। कहते है की मुख्यमंत्री के ऊपर पुरे प्रदेश की जिम्मेदारी होती है। राज्य के सभी नागरिकों की उम्मीदे भी मुख्यमंत्री के ऊपर निर्भर रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें जशपुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला युवक अपनी फरियाद लेकर भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री के CM निवास पहुंचा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटे चैतन्य को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो वो लोग उस लड़के से मिले। उसकी समस्या सुनकर उसे मुख्यमंत्री से मिलवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जशपुर कलेक्टर को फोन करके समस्या का समाधान किया।

मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के गांव बगईझरियां निवासी मुरलीधर यादव रविवार दोपहर भिलाई तीन स्थित मुख्यमंत्री के निवास पहुंचा। उसने वहां सुरक्षा गार्डों से मुख्यमंत्री से मिलने का आग्रह किया। उसने कहा कि उसने सुना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी समस्या रखने से समाधान हो जाएगा। युवक के बारे में सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के परिजनों को बताया। इसके बाद उन्होंने युवक को अंदर बुलाया। चाय नास्ता करवाया। मुख्यमंत्री की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटा चैतन्य बघेल उस युवक से मिले। युवक ने उन्हें समस्या बताई। युवक ने बताया कि जब उसने अपने दोस्तों से कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलने उनके घर जा रहा है तो वो लोग हंस दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिजनों ने युवक से बातचीत की और समस्या जानी। उसी दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पाटन में था। मुख्यमंत्री के ओएसडी युवक को अपने साथ लेकर पाटन गए और वहां उसकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराई। मुख्यमंत्री ने युवक की समस्या को जाना। पाटन में युवक की समस्या को सुनने के बाद सीएम बघेल ने वहीं से जशपुर कलेक्टर को फोन किया। उन्होंने उस युवक की समस्या के समाधान का निर्देश दिया। इसके बाद दीपक ने अपनी समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया और फिर वहां से CM के OSD ने युवक को जशपुर के लिए रवाना किया। दीपक ने कहा जैसा उसने सीएम के बारे में सुना था वैसे ही वो हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

ट्रेंडिंग