CM भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में सर्किट हाउस और ट्रांजिट हॉस्टल का किया लोकार्पण; 24 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हुआ है G+7 बिल्डिंग… सर्किट हाउस में 22 कमरे, 6 सुइट सहित कई सुविधा; जानिए क्या है ट्रांजिट हॉस्टल?

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेक्टर- 24 में नव निर्मित सर्किट हाउस और सेक्टर-30 में अधिकारियों के निवास के लिए बने ट्रांजिट हास्टल का लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटा और नव निर्मित सर्किट हाउस और ट्रांजिट हास्टल का निरीक्षण भी किया।

7 फ्लोर के सर्किट हाउस में 22 कमरे, 6 सुइट

नव निर्मित सर्किट हाउस का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में 24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है. इसमें भूतल के अलावा 7 मंजिलों का निर्माण किया गया है। नया रायपुर में अतिथियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण भवन सर्किट हाऊस का निर्माण किया गया है।

इसमें 22 नग वातानुकूलित कमरे, 06 नग सुईट रूम, 01 नग व्ही. व्ही.आई.पी. सुईट रुम , 01 नग बैंकेट हॉल (150 सीटर), 01 नग बोर्ड रूम (23 सीटर), 01 नग मीटिंग रूम (54 सीटर), कान्फ्रेंस हॉल (12 सीटर) एवं डाइनिंग हॉल (50 सीटर) निर्मित है। सभी तल में टेरेस गार्डन निर्मित है। इस मौके पर मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित थे।

9 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के सेक्टर-30 अधिकारियों के निवास के लिए बने ट्रांजिट हास्टल का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया गया है।

इस भवन में G+3 तल में कुल 54 यूनिट 1 बीएचके फ्लैट हैं। प्रत्येक यूनिट में एक ड्राईंग रूम, बेडरूम, किचन, बालकनी एवं रेस्ट रूम निर्मित है। लगभग 87 हजार वर्ग फीट में अधिकारियों के आवास की सुविधा के साथ ही ट्रांजिट हास्टल में किचन, डायनिंग हाल एवं ऑफिस का भी निर्माण किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दंतेवाड़ा में शुरू हो रही कोल्ड स्टोरेज की बड़ी...

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में खेती और जंगल से मिलने वाली उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा...

CG Police Transfer: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले…...

CG Police Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश...

CG Monsoon Session: 14 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलने वाला यह मानसून सत्र सिर्फ पाँच बैठकों का होगा,...

लूटपाट कर उगाही करने के आरोप में 7 आरोपियों...

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में एक कीटनाशक दवा दुकान में घुसकर लूटपाट और उगाही करने वाले 7 आरोपियों...

ट्रेंडिंग