CG BIG BREAKING: जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म; रायपुर में दुल्हन की हत्या, दूल्हा की भी मौत… रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे पति ने कांड को दिया अंजाम

रायपुर में सनसनीखेज वारदात; बंद कमरे में मिली नए नवेले दूल्हे-दुल्हन की खून से सनी लाश… मैरिज रिसेप्शन के लिए हो रहे थे दोनों रेडी; पति ने धार-धार चाकू से पहले पत्नी की हत्या की… फिर खुद को भी मारा चाकू या… दूल्हे की मौत की बन रही दो थ्योरी; पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

  • राजधानी रायपुर में दूल्हा-दुल्हन की मौत
  • दूल्हे ने रिसेप्शन के दिन पत्नी को जान से मारा
  • दूल्हे की मौत की बन रही दो थ्योरी
  • दो दिन पहले हुई थी लव मैरिज
  • दोनों की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के टिकरापारा इलाके में मैरिज रिसेप्शन में नए नवेले पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दूल्हे ने पहले अपनी दुल्हन को धार-धार चाकू से मौत के घाट उतारा फिर उसने खुद को चाकू से मारकर ख़ुदकुशी कर ली है।

यह दिल दहलाने वाली वारदात टिकरापारा के मोतीनगर में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी। हालांकि दो दिन पहले दोनों की शादी हुई थी, ऐसे में हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। सोमवार की रात दोनों की खून से लथपथ डेड बॉडी घर पर मिली हैं।

बताया जा रहा है कि, पति ने अपनी नई नवेली पत्नी के छाती पर वार किया है। वही पति की गर्दन पर भी बड़ा जख्म का निशान है। ये भी माना जा रहा है पति-पत्नी के बीच विवाद में पहले पति ने युवती पर चाकू से वार किया फिर लड़की ने भी उसपर हमला किया होगा और दोनों की मौत हो गई। ये वारदात रायपुर के संतोषी नगर इलाके से लगे ब्रिज नगर का है।

24 साल का असलम 2 दिन पहले ही दूल्हा बना था। राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानों के साथ असलम का निकाह 19 फरवरी को हुआ था। बृज नगर स्थित मकान के कमरे से दोनों की लाश मिली है। ये मकान असलम का ही था। इलाके में दोनों की लाश मिलने के बाद दहशत का माहौल है।

असलम को किसने मारा और उसकी पत्नी कहकशा की हत्या किसने की यह सवाल का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। CSP राजेश चौधरी ने बताया कि दोनों ने कमरा अंदर से बंद किया था और चीखनें की आवाज के बाद दोनों मृत मिले। घटना कैसे घटी इसकी जांच पुलिस कर रहे हैं। कमरे में असलम और कहकशा ही मौजूद थे। दोनों रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे थे। तभी चीखने की आवाज आई।

घर पर मौजूद असलम की मां ने दरवाजा खोलने की कोशिश की मगर दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से वह दरवाजा खोल ना सकी। इसके बाद नई नवेली बहू की चिल्लाने की आवाज सुनकर असलम की मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो असलम फर्श पर चित पड़ा हुआ था और बेड पर कहकशा की लाश पड़ी हुई थी। पूरा कमरा खून से लतपथ था।

प्रारंभिक तौर पर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अफसरों ने कहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद एक दूसरे पर हमला करने के हालात बने होंगे। दूल्हे के पास मौजूद खंजर नुमा चाकू से असलम ने पहले कहकशा पर वार किया होगा। कहकशा की सीने पर बड़ा घाव है उसकी बांह भी काटने की कोशिश की गई है। बेड पर खून बिखरा हुआ था। असलम की गर्दन पर चाकू से वार है और उसकी जांघ पर भी।

पुलिस अंदेशा लगा रही है कि पहले असलम ने पत्नी पर वार किया होगा इसके बाद बीच बचाव में कहकशा ने भी असलम को चाकू मारा होगा । कमरे से ही पुलिस को चाकू भी मिला है फिलहाल असलम का घर सील कर दिया गया है। बुधवार की सुबह फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच करेगी। दोनों के शव जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजे गए हैं। मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अनुभूति श्री फाउंडेशन भिलाई की नई कार्यकारिणी गठित… अहमदाबाद...

भिलाई। अनुभूति फाउंडेशन की साधारण सभा की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए...

राजनांदगांव गोली कांड: रेत खनन मामलों में लापरवाही करने...

रायपुर। खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण...

छत्तीसगढ़ में आवागमन होगा और सुगम: केशकाल बाईपास को...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 307.96 करोड़ रुपए की लागत से पेव्ड शोल्डर मानक के...

छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने...

ट्रेंडिंग