भिलाई। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा दुर्ग शहर विधानसभा और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में है। दुर्ग शहर में रोड शो करेंगे और दुर्ग ग्रामीण में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम भूपेश के दौरे की तैयारी कांग्रेसी कर रहे हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरूण वोरा के लिए सीएम भूपेश समर्थन मांगेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने ग्राम कुथरेल के लीला मैदान में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे।
विधायक अरूण वोरा ने बताया कि शेड्यूल के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल का रोड शो दोपहर 4 बजे से शुरू हो जाएगा। सबसे पहले नाका चौक फिर शिवपारा, लूचकीपारा, इंदिरा मार्केट, शनिचरी बाजार, गंजपारा सक्तिचौरा, चंडी मंदिर, तकियापारा, मोती कांप्लेक्स, पुराना बस स्टैंड, सिद्धार्थ नगर, कंकालीन चौक, सुभाष चौक और गांधी चौक में सीएम भूपेश बघेल का रोड शो होगा।