छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे गायब होने लगी ठंड: इन जिलों में बारिश के आसार… छाए रहेंगे बादल और बढ़ेगा तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ से धीरे-धीरे ठंड गायब होने लगी है, प्रदेश का न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। ठंड के सर्वाधिक प्रभावित रहने वाले सरगुजा में भी असर बेहद कम हो गया है और रायपुर का तापमान 17 डिग्री को पार कर गया है। 25 जनवरी के बाद मौसम बदलने पर ही ठंड की वापसी की संभावना है।

वहीं प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance)का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसका सीधा अर्थ है कि मौसम फिर करवट ले सकता है। कहीं-कहीं सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा होने की संभावना जताई गई है।

रायपुर तापमान अगले 25 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच होने का अनुमान लगाया गया है। सुबह कोहरे या धुंध के साथ-साथ आंशिक बादल(CG Weather Update) छा सकते हैं। 23 जनवरी से आसमान के पूरी तरह से साफ हो जाने की उम्मीद है, लेकिन 24 और 25 जनवरी को फिर से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आने लगी है। इसके चलते बादल छाने लगे हैं। इससे जहां तापमान बढ़ने लगा है।

यह है वजह
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में ट्रफ के रुप में बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ(CG Weather Update) उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रुप में बना हुआ है। इसके असर से राजस्थान(Rajasthan) पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। उधर ओडिसा(Odisha)पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आने से प्रदेश के उत्तर इलाके के जिलों में बादल छाने लगे हैं। साथ ही हल्की वर्षा भी हो रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिंदी USA सेंट लुईस ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया...

सेंट लुइस, USA। हिंदी यूएसए ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार, 14 अप्रैल को शानदार सफलता और उत्साह के...

CG में हैवानियत की हद पार: शादी के कार्यक्रम...

CG में हैवानियत की हद पार सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात से पूरे इलाके...

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग आबकारी विभाग की बस स्टेशनों...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के...

ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख...

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़ मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा 60 लाख रूपए का कबाड़...

ट्रेंडिंग