CG – भ्रष्ट पंचायत सचिव पर गिरी गाज: कलेक्टर साहू ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश… जांच के बाद CEO ने किया निलंबित… जानिए क्या है पूरा मामला

रायगढ़। शासन की योजनाओं पर पलीता लगाकर आर्थिक गबन करने वाले पंचायत सचिव पर निलंबन की गाज गिराई गयी हैं। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश के बाद जिला पंचायत सीईओं ने पंचायत सचिव के खिलाफ जांच में मिले गंभीर आर्थिक अनियमितता की पुष्टि होने पर सस्पेंड कर दिया गया हैं। वहीं कलेक्टर रानू साहू ने एक बार फिर साफ कर दिया हैं कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।

गौरतलब हैं कि रायगढ़ जिला के ग्राम पंचायत गोडिहारी जनपद पंचायत सारंगढ़ में शासन की योजनाओं में गंभीर आर्थिक अनियमितता की शिकायत मिली थी। पंचायत सचिव दौलतराम जायसवाल की मिलीभगत से 15वें वित्त आयोग और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचायल निर्माण की राशि का दुरूपयोग करने, की शिकायत कलेक्टर रानू साहू के समक्ष आयी थी। कलेक्टर ने इस गंभीर प्रकरण पर तत्काल जिला पंचायत सीईओं अबिनाश मिश्रा को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

जांच में पंचायत सचिव दौलतराम जायसवाल के विरूद्ध गंभीर आर्थिक अनियमितता के साथ ही उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अवहेलना करना पाया गया। इसके साथ ही अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में भी गंभीर लापरवाही पायी गयी। इसे पूरे प्रकरण में दोषी पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओं अबिनाश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर हुए निलंबन की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं कलेक्टर रानू साहू ने साफ किया कि शासन का मुख्य उद्येश्य हर एक आम नागरिक तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाना हैं। ऐसे में यदि कोई भी जवाबदार कर्मचारी या अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए शासन की योजनाओं पर पलीता लगाता हैं, तो उसे कभी भी बख्शा नही जायेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: संमझाइस का...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

स्याही लगी उंगली दिखाने पर इलाज में 30 प्रतिशत...

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करते हुए जिले के प्रतिष्ठित...

ट्रेंडिंग