भिलाई। ये खबर उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जिन्होंने अब तक कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है। क्योंकि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है। यानि कि पहले 26 अगस्त तक दाखिले लिए गए थे। अब 30 सितंबर तक दाखिले होंगे।

यह दाखिला कुलपति की अनुमति से दिए जाएंगे। छात्रहित में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। छग शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, छात्रहित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश के लिए कुलपति की अनुमति से 30 सितंबर तक प्रवेश दिए जाने की तिथि में वृद्धि करने की प्रशासकीय अनुमति प्रदान किया जाता है।


छात्रों को राहत, सीटें सीमित: डायरेक्टर
भिलाई के साईं कॉलेज , सेक्टर 6, भिलाई के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज 23 सितंबर 2022 को आदेश जारी किया है कि इस सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि छात्र हित में कुलपति अनुमति से 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।

अतः जो छात्र इस वर्ष BCA, BBA, BCom, BSc , MSc, MCom, PGDCA, DCA, BLib कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे 30 सितंबर 2022 से पूर्व साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में आकर प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे छात्र फोन नंबर 7024886996 पर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



