भिलाई। जिले में अवैध प्लॉटिंग के मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला रिसाली नगर निगम क्षेत्र के प्रगति नगर सड़क 19 से है। मिली जानकारी के अनुसार खसरा क्र 156 में अवैध कब्जा कर गलत तरीके से विक्रय करने जा रहा है। इस संबंध में रिसाली नगर निगम के वार्ड नंबर-23 के पार्षद धर्मेंद्र भगत ने दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से शिकायत की है।


धर्मेंद्र भगत बे कहा कि, “प्रगति नगर रिसाली सड़क 19 में खसरा क्र 156 में अवैध कब्जा कर गलत तरीके से विक्रय करने का प्रयास प्रतीत हो रहा है। क्योंकि वह खसरा क्र 156 का हिस्सा है। परन्तु जो अपना कब्जा बता रहे है। वह खसरा क्र 154/1/1 दिखा रहे है तथा तीन प्लॉट पर अपना अधिकार बता रहे है और तीनों प्लाट खसरा क्र 156 का हिस्सा है। जो सहायक संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश से अनुमोदित है जिसे विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है।” पार्षद धर्मेंद्र भगत ने जल्द-जल्द से उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई नागरिक इस धोखाधडी का शिकार न हो जाए जिसकी आशंका बनी हुई है।



