राजधानी में बढ़ते अपराधों से बढ़ी चिंता…! IG अमरेश मिश्रा ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, नाराजगी जताते हुए SSP, ASP, CSP और सभी TI को क्राइम पर सख्त कार्रवाई का आदेश; पंडरी TI पर गिरी गाज… सस्पेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में पुलिसिंग की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सभी एएसपी, सीएसपी, टीआई को जमकर फटकार लगाई गई।

इस बैठक के दौरान पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी तिवारी को निलंबित किया गया। आईजी ने गुंडे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में सख्त पुलिसिंग के निर्देश दिए।

बैठक में एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह, एएसपी रायपुर और सभी थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। आईजी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version