बस्तर लोकसभा के लिए कांग्रेस ने किया कॉर्डिनेटर का ऐलान, लिस्ट में 2 विधायक सहित 38 नेताओं का नाम, देखिए सूची By Aditya - March 30, 2024 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। कांग्रेस ने बस्तर में लोकसभा स्तरीय संचालन समिति के लिए समन्वयकों का ऐलान कर दिया गया है। दो विधायकों समेत 38 नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गयी है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी को समन्वयक बनाया गया है।