CG में बाल-बाल बची कांग्रेस प्रत्याशी: इनोवा को ट्रक ने मारी टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

डेस्क। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी शेष राज हरबंस का एक्सीडेंट हो गया है. उनके वाहन को हाइवा (ट्रक) ने टक्कर मारी है. हालांकि, इस हादसे में शेषराज हरवंश बाल-बाल बच गई हैं, लेकिन हरवंश जिस इनोवा कार में बैठी हुई थीं उसके परखच्चे उड़ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शेषराज हरबंस पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. वे चुनाव प्रचार से लौट रही थीं. इसी दौरान उनका काफिला रोड पर खड़ा हुआ था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी इनोवा को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि उस दौरान कोई भी वाहन के अंदर नहीं था. बताया जा रहा है कि हाईवा ड्राइवर नशे की हालत में था. एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने हाइवा चालाक को गिरफ्तार कर लिया है.

शेषराज हरवंश के सामने कौन?
शेषराज हरवंश छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए बड़ा महिला चेहरा हैं. वे जांजगीर चांपा जिला की महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पार्टी के लिए प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. पामगढ़ विधानसभा सीट से उन्हें पहली बार प्रत्याशी बनाया गया है. इस विधानसभा सीट से भाजपा ने संतोष लहरे को मैदान में उतारा है.

Exit mobile version