CG – कांग्रेस नेता गिरफ्तार: महिला पटवारी को EOW और ACB के जरिए फंसाने की धमकी देकर वसूल लिए 70 लाख रुपए, मांगे थे 2.5 करोड़

Congress leader arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने एसीबी, ईओडब्लू का झांसा देकर जमीन कारोबारी और सरकारी कर्मियों को झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर ठगी करने के आरोप में एक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एक महिला पटवारी के पति ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा वसूली करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि देवपुरी निवासी राजेश सोनी का रियल एस्टेट का कारोबार है। उनकी पत्नी सारिका सोनी पटवारी हैं। पिछले कई माह से कांग्रेसी नेता हसन आबिदी उन्हें परेशान कर रहा है। हसन ने खुद का ACB-EOW में पहुंच बताकर उनकी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देता था। 17 जून को हसन ने फोन कर एक सप्ताह में 2.5 करोड़ रुपए देने की मांग की थी और रकम नहीं देने पर उनकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर सरकारी नौकरी से निकलवाने और जेल भिजवाने की धमकी दी थी।

शिकायतकर्ता कारोबारी राजेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने उसे और उनकी शासकीय कर्मचारी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देकर फरवरी 2025 से अब तक करीब 70 लाख रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं, उसने सिमरन सिटी भाठागांव में 3500 वर्गफुट की जमीन भी दान पत्र के जरिए अपने परिचित के नाम रजिस्ट्री करवा ली। राजेश ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को धमकी देकर कहा कि उनकी पत्नी सारिका के खिलाफ विवेक नाम के व्यक्ति ने भ्रष्टाचार की शिकायत ACB-EOW में की है। पटवारियों के खिलाफ एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। उनकी पत्नी को भी ट्रैप किया जाएगा।

उस दौरान राजेश ने कहा कि उनकी पत्नी इस तरह के किसी काम में नहीं रहती, शिकायत झूठी है। तब हसन ने कहा कि यह जांच में पता चलेगा। उनके घर पर छापेमारी की जाएगी। इस शिकायत को ईडी और सीबीआई को भी फॉरवर्ड किया जाएगा। इस धमकी से राजेश डर गए और उसने हसन को पैसे भी दे दिए। आरोपी की धमकी के बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी को पैनिक अटैक आता है और लगातार मिल रही धमकियों से वे मानसिक रूप से परेशान हैं। साथ ही घर पर दलालों को भेजकर परेशान करता है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक हसन आबिदी ने अलग-अलग विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली की है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की है, जहां जांच चल रही है। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, कैश, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

फैमिली कोर्ट में वकील और फरियादी के बीच मारपीट,...

बिलासपुर। न्याय के मंदिर माने जाने वाले कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब एक महिला वकील और महिला...

Durg News: बेटी को जन्म देने के कुछ घंटे...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में प्रसव के बाद मां की मौत हो गई। कुम्हारी के कुगदा गांव की रहने वाली महिला ने...

मानसून आते ही दिखा बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का...

रायपुर। मानसून आते ही छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले का प्राकृतिक नजारा देखते ही बनता है। यहां प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर...

छत्तीसगढ़ के बेटे अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास… देश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ केबलौदाबाजार के रहने वाले युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़...