छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस करेगी विशेष कार्यक्रम ; 20 और 21 दिसम्बर को समस्त जिला-ब्लाक मुख्यालयों में होगा आयोजन

रायपुर। दुर्ग जिले के दिग्गज कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा जिन्होनें पुरे देश को अपनी राजनीती का कायल बनाया था। स्व. वोरा की 20 दिसंबर को जयंती एवं 21 दिसंबर को पुण्यतिथि है। इस अवसर को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशेष आयोजन करने जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णयानुसार, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा की जयंती दिनांक 20 दिसंबर एवं पुण्यतिथि 21 दिसंबर को प्रदेश के समस्त जिला / ब्लाक मुख्यालयों में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेता स्व. वोरा के छायाचित्र पर मार्ल्यापण / पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सभा, विचार गोष्ठियों का आयोजन कर सुविधानुसार अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने बताया कि, कार्यक्रम में मोर्चा संगठन / प्रकोष्ठ / विभाग सहित स्थानीय सक्रिय कांग्रेसजनों को आमंत्रित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि. 20 एवं 21 दिसम्बर 2022 को उपरोक्तानुसार जयंती / पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित कर विस्तृत रिपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें।