दुर्ग में CSPDCL द्वारा फीडर का लगातार विस्तार… 11 केवी फीडर तकियापारा और खंडेलवाल से लोड कम करने तीसरे नये फीडर का निर्माण, 33 लाख की लागत से 1500 परिवारों को मिलेगी राहत

  • लगभग 33 लाख 79 हजार रुपए की लागत से बने नये 11 के.व्ही.फीडर ऋषभ नगर चार्ज
  • 1500 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी ओवरलोडिंग से राहत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए निरंतर विद्युत सेवाओं में विस्तार किये जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था विस्तार करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 33 लाख 79 हजार रुपए की लागत से दुर्ग शहर जोन के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. दुर्ग सबस्टेशन से निकलने वाली लगभग 7.87 किलोमीटर लंबाई के तकियापारा एवं खंडेलवाल फीडर को विभाजित कर तीसरे नये 11 के.व्ही. ऋषभ नगर फीडर को चार्ज किया गया। इससे तकियापारा एवं खंडेलवाल फीडर पर लोड कम होगा जिससे लगभग 1550 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सकेगी। नये 11 के.व्ही फीडर ऋषभ नगर को मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2024 को चार्ज किया गया।

मुख्य अभियंता जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. दुर्ग विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) से निकलने वाली 11 के.व्ही. फीडर तकियापारा एवं खंडेलवाल पर लोड बहुत अधिक हो रहा था जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने के लिए सात किलोमीटर से अधिक 11 के.व्ही. लाइन के दोनों फीडरों को विभाजित कर लगभग 1.3 किलोमीटर के एक नये 11 के.व्ही. ऋषभ नगर फीडर को चार्ज किया गया, जिससे शहर में विद्युत व्यवधान एवं लोड को कम किया जा सके।

उन्होंने बताया कि उक्त नये फीडर के चार्ज होने से शास्त्री चौक, ऋषभ नगर, बैजनाथ पारा, मुकुंद भवन एवं आसपास के क्षेत्र को गुणवत्तावूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता संतोष मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार भारती एवं रवि कुमार दानी, सहायक अभियंता श्वेता वर्मा, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, आलोक साहू, चंद्रकांत साहू एवं कनिश्ठ अभियंता गोपाल वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली...

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन...

दुर्ग: अवैध धान खरीदी/बिक्री करने वालो पर राजस्व एवं...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में फर्जी/अवैध धान की बिक्री रोकने सतत् कार्यवाही...

संभागायुक्त राठौर ने अपराधी को केन्द्रीय जेल दुर्ग में...

दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के प्रतिवेदन पर स्वापक, औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ, अवैध व्यापार, निवारण अधिनियम-1988 की...

CG – महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी खबर: नगरीय...

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने...

ट्रेंडिंग