कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर फिर से विवाद: रिटायर्ड IAS अधिकारी ने महिला को जड़े थप्पड़, वीडियो आया सामने, देखिए

कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर फिर से विवाद

डेस्क। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से कुत्ते को लेकर झगड़ा होने का मामला सामने आया है, जहां विवाद इतना बढ़ गया एक रिटायर्ड आईएएस अफसर ने महिला को थप्पड़ मार दिया है. ये घटना सेक्टर 108 के पार्क लॉरेंट सोसाइटी की बताई जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

खबर के मुताबिक सोमवार को पार्क लॉरेंट सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता लिफ्ट से जा रहे थे, तभी एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट में आने लगी. इस पर आरपी गुप्ता ने कुत्ते को लिफ्ट में लाने पर आपत्ति दर्ज कराई और कुत्ते को बाहर निकालने के लिए कहा, लेकिन महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

रिटायर्ड आईएएस ने महिला को मारा थप्पड़
वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों के बीच विवाद हो रहा है. इसी बीच आरपी गुप्ता लिफ्ट में कुत्ते का वीडियो बनाने लगते हैं, जिसके बाद महिला उनके हाथ से फोन लेकर फेंक देती है. इसपर आरपी गुप्ता गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच लिफ्ट के बाहर भी हाथापाई होती है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद सोसाइटी में हंगामा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि इस घटना के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का पति बाद में अधिकारी की पिटाई करते हुए दिख रहा है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रिसाली निगम के पार्षद टीकम साहू का निधन, आज...

भिलाई। रिसाली निगम के वार्ड 2 रूआबांधा बस्ती के पार्षद टीकम साहू का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह...

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...