नेशनल सम्मेलन में नवाजे गए सहकारिता के दिग्गज व संस्था: छग सहकारी साख के बैजनाथ चंद्राकर भी सम्मानित, सीएम बघेल बोलें-सहकारी आंदोलन को अधिक संगठित व मजबूत बनाने की जरूरत…

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सहकारी आंदोलन को और अधिक संगठित कर मजबूत बनाने की आवश्यकता है। देश के विभिन्न राज्यों की सहकारी क्षेत्र की नीतियों की अच्छाईयों को स्वीकार कर और सहकारी क्षेत्र की कमियों को दूर कर आगे बढ़ा जा सकता है। आज यह भी जरूरत है कि सहकारी क्षेत्र को किसानों और ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सक्षम बनाया जाए।

इसके लिए हमें सहकारी बैंकों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के समान ही मजबूत बनाने की जरूरत है। साथ ही इन बैंकों से उद्यानिकी और कैश क्रॉप के लिए भी ऋण देने की व्यवस्था की जाए। देश के सहकारी आंदोलन का सबसे बड़ा उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य दिलाना होना चाहिए। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया।

उन्होंने स्टेट कोआपरेटिव बैंक की श्रेणी में ओवर ऑल परफोर्मेंस के लिए तमिलनाडु स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक चेन्नई को प्रथम, आंध्रप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक विजयवाड़ा को द्वितीय और तेलंगाना स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक हैदराबाद को तृतीय पुरस्कार दिया। इस मौके पर उन्होंने आंध्रप्रदेश की अध्यक्ष एम झांसीरानी और एमडी अपेक्स बैंक आंध्रप्रदेश डॉ रेड्डी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

सीएम ने इसके अलावा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ओवर ऑल परफोर्मेंस अवार्ड का प्रथम पुरस्कार केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक तिरूवनन्तपुरम, द्वितीय पुरस्कार असाम कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक गोहाटी और तृतीय पुरस्कार सिक्कीम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक गंगटोक को दिया गया। डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कैटेगरी में बेस्ट परफोर्मेंस का प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से करीम नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक तेलंगाना और कर्नाटका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक धारवाड, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक गुजरात और श्री राजकोट डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गुजरात और तृतीय पुरस्कार सालेम डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक तमिलनाडु को दिया।

प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटी क्षेत्र में सुभाष यादव अवार्ड का प्रथम पुरस्कार एमएम 137 अलावा प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी पुडुकोट्टी तमिलनाडुए नेफस्कॉब अवार्ड प्रायमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से संधोल एग्री सर्विस कोऑपरेटिव सोसायटी हिमाचल प्रदेश और तिमिरी सर्विस कोऑपरेटिव बैंक केरल और तृतीय पुरस्कार चोप्पाडांडी करीम नगर तेलंगाना को दिया। एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार हिमाचल प्रदेशए द्वितीय पुरस्कार पंजाब और तृतीय पुरस्कार तेलंगाना को प्रदान किया गया।

सम्मेलन में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम कृषि मंत्री रविन्द्र चौबेए विधायक सत्यनारायण शर्माए संसदीय सचिव विकास उपाध्यायए मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा पूर्व सांसद वं अध्यक्ष कृभको नई दिल्ली डॉ चन्द्रपाल सिंह यादवए अध्यक्ष नेफस्काब मुंबई कोंडुरू रविन्दर रावअध्यक्ष, नेफेड व अध्यक्ष दिल्ली स्टेट को-आपरेटिव बैंक डॉ बिजेन्द्र सिंहए अध्यक्ष बिहार स्टेट को आपरेटिव मार्केटिंग यूनियन डॉ सुनील कुमार सिंहए अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक बैजनाथ चंद्राकर, प्रमोद दुबे, अशोक अग्रवाल, रामदेव रामए पंकज शर्मा, नवाज खान, प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग जवाहर वर्मा और अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ झुनमुन गुप्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version