Corona Alert! देश में 12 हजार नए मामलों के साथ एक्टिव केस पहुंचा इतना, 29 लोगों की मौत; छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार 619 मरीज, पॉजिटिविटी रेट 9.37%, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमण, दुर्ग में…

रायपुर। देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है, भारत में बीते दिन 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने अब रफ़्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन प्रदेश में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 600 से अधिक केस मिले हैं और वहीँ एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी भयानक है। दुर्ग जिले में बीते दिन कोरोना के 39 नए मामले मिले है जिसके साथ जी एक्टिव केस 200 के पार हो गए है।

जानिए सभी जिलों का हाल
छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 6606 सैंपलों की जांच करने पर 619 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2776 पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.37 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 27 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है रायपुर में सबसे ज्यादा 83 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदा बाजार में 34, धमतरी में 31, कांकेर में 27, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26, कोंडागांव में 23, कोरबा और कोरिया में 21-21 मरीज मिले हैं, सूरजपुर में 20, महासमुंद में 18, बालोद में 17 दंतेवाड़ा में 13, जांजगीर चांपा और जशपुर जिले में 8-8, बीजापुर और गरियाबंद में 6-6, नारायणपुर और बस्तर में 5-5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बलरामपुर में 4-4, सुकमा जिले में 2 मरीज की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना का हाल
भारत में गुरुवार को नए मामलों में करीब 20% वृद्धि देखि गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे। बुधवार को दस हजार 542 केस सामने आए हैं। आज 12,591 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

पॉजिटिविटी रेट 5% के ऊपर
देश में गुरुवार सुबह तक कोरोना के सक्रिय मामले 65 हजार 286 तक पहुंच गए हैं। यानी इतने लोग संक्रमित होने के बाद या तो अस्पताल में भर्ती हैं या घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दस हजार 827 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ सही होने वाले मरीजों की संख्या 44,261,476 हो गई। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा है। सिंहदेव ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच RT-PCR टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version