Corona का कहर: देश में 4 हजार से ज्यादा नए मरीज,छत्तीसगढ़ में एक संक्रमित की मौत, 50 के करीब नए मामले मिले… सबसे ज्यादा दुर्ग से… रायपुर बना हॉटस्पॉट; देखिये जिलेवार डाटा

  • देश में 3.38% संक्रमण दर
  • दुर्ग में सबसे ज्यादा मामले मिले
  • धमतरी में 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। देशभर में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट में भी अच्छा खासा उछाल देखा गया है। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हुई है। मृतक बिलासपुर का रहने वाला था। बीते दिन प्रदेश भर में 48 नए मामले सामने आए, जिसमें सर्वाधिक दुर्ग जिले से 18 मरीज मिले है। प्रदेश में सक्रिय प्रकरणों की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस राजधानी रायपुर में है। पूरे प्रदेश में 190 सक्रिय मामले है। ऐसे में जरूरी है की मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो किया जाए और वैक्सीनेशन लेना भी इंपोर्टेंट है।

देश में 3.38% संक्रमण दर
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर 3.38 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186 फीसदी की उछाल देखी गई है। देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी लगातार देखने को मिल रहा है।

दुर्ग में सबसे ज्यादा मामले मिले
छत्तीसगढ़ में 975 सैंपलों का टेस्ट हु, जिनमें 48 मरीजों की पुष्टि हुई है। पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार यानि 4 अप्रैल को सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग में 18, रायपुर में 9 केस मिले हैं। बिलासपुर और धमतरी से 8-8, बस्तर जिले में 1 मरीज मिले हैं। महासमुंद और कोंडागांव में 1-1 केस, राजनांदगांव से 2 मरीज मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर में है।

धमतरी में 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
धमतरी जिले के गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना कोरोना संक्रमित मिली हैं। ये सभी छात्राएं शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास नगरी में रहती हैं। सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर छात्राओं को जांच के लिए नगरी अस्पताल लाया गया था, जहां जांच के बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परेशानी की बात ये है कि इन छात्राओं के संपर्क में आई 30 छात्राएं घर लौट गई हैं।

देखिये जिलेवार आकड़ें :-

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...