24 घंटे में दुर्ग में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज: प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.30%…राजधानी रायपुर में भी मामले बढ़ गए, देखिए प्रदेशभर में क्या है कोरोना की स्थिति

भिलाई। दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। यहां 24 घंटे में कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में आज 14 हजार 360 सैम्पलों की जांच हुई। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.30 प्रतिशत है। वहीं आज प्रदेश भर में हुए 14 हजार 360 सैंपलों की जांच में 186 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 19 जिलों से 186 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 09 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में आज 28 जून को 19 जिला बीजापुर, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही, बस्तर एवं धमतरी से 01-01, मुंगेली एवं कांकेर से 02-02, कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं महासमुंद से 03-03, बालोद से 04, बलरामपुर, जशपुर एवं रायगढ़ से 105-05, राजनांदगांव से 06, बेमेतरा से 14, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 21, रायपुर से 46, दुर्ग से 47 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रदेश में आज 03 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 09 जिले कोंडागांव में 01, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर में 02 02 बस्तर में 03, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही में 05, कोरबा में 07, कबीरधाम में 08, धमतरी में 09, मुंगेली में 10 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

देश में क्या है स्टेटस…जानिए
देश में रोज मिलने वाले कोरोना मरीज सिर्फ एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। 28 मई तक रोज मिलने वाले मरीजों का औसत सिर्फ 2,498 था, अब यह 17 हजार के पार हो गया है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। अब भी रोज औसतन 20 मौतें हो रही हैं। सबसे ज्यादा मौतें सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रही हैं। अन्य सभी राज्यों में रोज होने वाली मौतों का औसत शून्य से 1 के बीच बना हुआ है।

सबसे ज्यादा मामले भी केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। 3,206 नए केस के साथ केरल फिर टॉप पर पहुंच गया है। केरल में एक बार फिर पब्लिक प्लेसेज पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

केरल पुलिस ने प्रदेश के सभी SP को कोरोना नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया है। इधर, तमिलनाडु में भी धीरे-धीरे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली, कर्नाटक, प. बंगाल और गोवा में भी नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना के लिए mRNA वैक्सीन को 18 और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को एक बैठक में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए प्रस्ताव दिया था ।

बिहार में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। पटना की बेऊर जेल में 45 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बेऊर जेल में 6 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। तीन की हालत गंभीर है, इन्हें अस्पताल में रखा गया है।

दूसरे कैदियों को जेल में ही रखा गया है। वार्ड संख्या-24 को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहीं के कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

देश में कोरोना की रफ्तार में अप-डाउन लगा हुआ है, लेकिन बड़े राज्यों में संक्रमण की रफ्तार चिंता में डालने वाली है। सोमवार को कोरोना के 11,793 नए केस आए, 9,486 संक्रमित ठीक हुए और 27 मरीजों की मौत हो गई।

देश में रविवार के मुकाबले सोमवार को नए केस में 32 फीसदी की कमी आई। रविवार को 17,073 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 21 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। पिछले छह दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है।

अच्छी बात यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़नी करीब थम गई है। सोमवार को देश में कुल 92 हजार सक्रिय मरीज थे। 24 जून को भी यह संख्या 92 हजार थी। इसका मुख्य कारण यह है कि कोरोना मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं। इस वजह से देश में कहीं भी अभी तक अस्पतालों पर ज्यादा दबाव नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 11 मरीज: दुर्ग से...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बीते दिन एकाएक कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। जिसमें सबसे ज्यादा दुर्ग जिले से 10 पॉजिटिव केस सामने...

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है? प्रदेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की अभी क्या स्थिति है अगर ये सवाल आपके मन में है तो इसका जवाब इस खबर में आपको मिलने...

CG में कोरोना से एक की मौत: भिलाई में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच प्रदेश में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले, संक्रमण की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है। रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 जवान संक्रमित हैं। इसके साथ...

ट्रेंडिंग