भिलाई। भिलाई के जुनवानी स्थित सूर्या मॉल के सामने अवैध कब्जाधारियों के ऊपर नगर निगम ने आज कार्रवाई की है। निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सूर्य माल के सामने आइसक्रीम वाले फुलकी वाले गुपचुप वाले खोमचा वाले अवैध रूप से व्यापार करते हुए गंदगी फैला रहे थे, आवागमन को बाधित कर रहे है और गंदगी फैला रहे हैं। नगर निगम भिलाई के जोन-1 कमिश्नर रवि सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू के साथ तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी बालकृष्ण नायडू अपने दल के साथ यहां कार्रवाई करते हुए सामानों को जब्ती किया गया। आयुक्त नगर निगम भिलाई देवेश कुमार ध्रुव ने सबसे अपील किया है किसी प्रकार का अवैध कब्जा मत करें, गंदगी फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।


