सांसद के खिलाफ बयान देने वाले विधायक देवेंद्र पर भड़के पार्षद मनीष यादव… बोले- पहले अपने गिरेबान में झांके विधायक, इस बार जनता देगी जवाब

भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल के खिलाफ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बयान दिया है। इस बयान में विधायक देवेंद्र ने सांसद के खिलाफ जो बयान दिया है, उस पर भाजपाइयों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। सांसद विजय के कट्टर समर्थकों में से एक भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा पार्षद मनीष यादव ने बयान जारी करते हुए विधायक देवेंद्र को आड़े हाथ लिया है। मनीष यादव भिलाई नगर विधानसभा में भाजयुमो प्रभारी भी हैं।

मनीष यादव ने कहा है कि, युवाओं को रोजगार का वादा करके छलने वाली निकम्मी ठगेश सरकार के निकम्मे विधायक महादेव ऐप के जाल में युवाओं को ठगने वाले देवेंद्र यादव का सांसद विजय बघेल जी के ऊपर बयान देने से पहले अपने गिरेबान में एक बार झाँक कर जरूर देखना चाहिए। देवेंद्र यादव पहले महापौर रहे फिर अब विधायक बन गए। लेकिन काम करना छोड़कर सिर्फ अनर्गल बयान दे रहे हैं। उनकी बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें बयान देने से पहले विचार करना चाहिए।

जिस व्यक्ति के खिलाफ बयान दे रहे हैं, जितना उनका राजनीतिक कॅरियर है, उससे कम देवेंद्र यादव की उम्र है। विधायक देवेंद्र अब तक के सबसे कमजोर और निष्क्रिय विधायक हैं। सिर्फ अपने क्षेत्र में गुंडाराज को बढ़ावा दिए हैं। इस साल चुनाव है, जनता जवाब देगी। मनीष ने कहा कि, सरकारी जमीन को अपने नाम कराकर भ्रष्टाचार किया है। कोल घोटाला में भी महोदय जी का नाम है। अब ऐसे घोटालेबाज लोग माननीय सांसद के खिलाफ बयान दे रहे हैं। मनीष ने कहा कि, भिलाई को एजुकेशन हब से सट्टे व अपराध का हब बना दिया है।

Exit mobile version