पार्षद संदीप निरंकारी की अच्छी पहल: कोसानगर के बच्चों को दिलाएंगे एक माह का निःशुल्क ट्रेनिंग… साँई कॉलेज के साथ किया MOU

भिलाई। वार्ड 5 कोसानगर के पार्षद व विधि एवं सामान्य प्रशासन डिपार्टमेंट के चेयरमैन संदीप निरंकारी ने अपने वार्ड के बच्चों को कंप्यूटर साक्षर बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। इसमें उन्होंने साई कॉलेज, सेक्टर 6, भिलाई के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत साई कॉलेज के द्वारा वार्ड क्रमांक 5 के उन बच्चों को निःशुल्क एक माह का बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा। इनके नाम वार्ड पार्षद द्वारा अनुमोदित कर कॉलेज को भेजे जायेंगे।
साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी के इस उद्देश्य की सराहना की और बताया कि कॉलेज द्वारा एक माह का बेसिक कंप्यूटर कोर्स तैयार किया गया है। इसमें छात्र को कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान से लेकर MS Office, इंटरनेट का ज्ञान, ईमेल इत्यादि का संपूर्ण ज्ञान दिया जाएगा। इससे बच्चे कंप्यूटर साक्षर बन सकेंगे। एक माह के इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद कॉलेज अपने स्तर पर छात्रों को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा।
इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना आवश्यक होगा तथा यह कोर्स पूर्णतः निःशुल्क होगा।
पार्षद संदीप सिंह निरंकारी ने खुशी जाहिर की कि साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई इस दिशा में अच्छी सोच रखते हुए ऐसे छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके विकास में सहयोग करेगा।
MOU पर हस्ताक्षर करते समय पार्षद निरंकारी, साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा, प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह और कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ विमल कुमार आदि उपस्थित थे।