हवाई जहाज यात्रियों से खचाखच भरा था. फ्लाइट में एक भी सीट खाली नहीं था. उड़ान अपने नियत गंतव्य की तरफ बढ़ रहा था तभी यात्रा करने वाले असहज हो गए. उनकी असहजता का कारण था एक कपल का शारीरिक संबंध बनाना. लड़का और लड़की सरेआम यौन संबंध बना रहे थे. यात्रियों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया अब वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की दोस्त के गले में बांहें डाले उसके ऊपर बैठी हुई है. युवक खुद को अपनी दोस्त के स्कार्फ से कवर किया हुआ था. कपल यौन संबंध बनाने में इतना मसगुल था कि उसे ध्यान हीं नहीं रहा कि उसके आसपास यात्री भी बैठे हुए हैं. कई लोग असहज हो गए. यात्रियों ने यह देखकर लड़का लड़की की हरकतों का वीडियो बना लिया. यात्रियों ने वीडियो क्रू मेंबर्स को दिखाकर शिकायत भी की , लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं की गई।

घटना 7 मई की है। जब लंदन हीथ्रो से डबलिन के लिए ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. इस दौरान प्लेन में सफर कर रही 26 साल की फराह अपनी मां और भाई के साथ फ्लाइट से आयरलैंड वैकेशन पर जा रही थी और जब उसने अपनी सामने वाली सीट पर शर्मनाक हरकत देखी तो वह असहज हो गई. उसे एहसास हुआ कि सामने वाली सीट पर बैठा कपल सरेआम यौन संबंध बना रहा है. यह सिलसिला करीब 15 से 20 मिनट तक चलता रहा.

लैंडिंग के वक्त जब क्रू मेंबर्स ने सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा तो युवक खुद को जिप अप कर रहा था और लड़की अपने कपड़े ठीक कर रही थी.
वहीं इस मामले में ब्रिटिश एयरवेज का कहना है कि हमारे केबिन क्रू सहयोगियों को विमान में हो रही ऐसी घटना के बारे में नहीं बताया गया. अगर उन्हें सूचित किया गया होता तो वे इसे रोकने के लिए उचित कदम उठा सकते थे. बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटिश एयरवेज अब सफाई दे रहा है.