Corona के नए वैरिएंट BF.7 के भारत में मिले 4 केस: दो दिन पहले CG में थे शुन्य एक्टिव मामले, रायपुर में आए दो नए मरीज… बहुत से लोगों ने नहीं लगवाया है बूस्टर डोज; PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय मीटिंग, संसद में स्वास्थ्य मंत्री देंगे बयान; जानिए अपडेटस

नई दिल्ली, रायपुर। दुनिया में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। चीन और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर भारत भी सतर्क हो गई है। बीते दिनों केंद्र ने सभी राज्यों को एडवाइजरी भी जारी किया था। छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर को कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं था। ऐसा पूरे दो साल 9 महीने और दो दिन बाद हुआ था। प्रदेश में अभी भी बहुत से लोगों ने कोरोना की तीसरा डोज़ नहीं लगवाई है।

भारत के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड को लेकर चिंता बढ़ गई है। मौजूदा स्थिति में ओमिक्रान का सब वेरिएंट बीएफ.7 चीन के साथ ही जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे देशों में तेजी से फैल रहा है। यह वेरिएंट भारत में भी पहुंच गया है। यही वजह है कि सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही नए मरीज मिलने पर नमूनों की जीनोम सिक्वेसिंग कराकर वेरिएंट का पता लगाने का निर्देश दिया है।

कोरोना के जिस वैरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है उसके चार मामले भारत में भी दर्ज किए जा चुके हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुतबाकि ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF.7 के 4 मामले भारत में पाए गए। कोरोना का यह वही सबवैरिएंट है जिसने मौजूदा समय में चीन में तबाही मचा रखी है। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात बायो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने भारत में BF.7 के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से तीन मामले सामने आए हैं, जबकि एक मामला ओडिशा से सामने आया है।

हालांकि यह खुशी एक दिन भी कायम नहीं रह पाई। बुधवार को रायपुर में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे देशों में कोरोना के मामलों के बढ़ने से सरकार अलर्ट है। अब इन नए मिले मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी ताकि वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय मीटिंग लेंगे । बताया गया है कि यह बैठक दोपहर बाद होगी। इस बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई हैं। दूसरी तरफ संसद में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोरोना के हालात को लेकर बयान देंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...