Covid Update: देश में कोरोना की स्पीड हुई धीमी… CG में दो दिन बाद फिर से बढ़े मामले, दुर्ग, रायपुर समेत जानिए अन्य जिलों की आकड़ें… देश के 7.23% नए मरीज छत्तीसगढ़ से मिले; पढ़िए

भिलाई। देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ लिया था। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज एक राहत की खबर सामने आई है। भारत में एक्टिव और नए केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए मामले मिले है। सोमवार को यह आंकड़ा 7 हजार से ज्यादा था। वहीं एक्टिव केस घटकर 63,380 हो गए हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में दो दिन काम मामले मिलने के बाद एक बार फिर से 500 के करीब नए मामले सामने आए है। सोमवार के आकड़ों की बात की जाए तो देश के 7.23 प्रतिशत मामले छत्तीसगढ़ से मिले है।

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े मरीज
छत्तीसगढ़ में बीते दिन राज्य में 482 नए मामले मिले हैं। जिसके साथ सक्रीय मरीजों की संख्या 3090 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह जांच में तेजी है। छत्तीसगढ़ में अब पॉजिटिविटी रेट 9.34 प्रतिशत हो गई है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

छत्तीसगढ़ के जिलों का हाल
प्रदेश में सबसे अधिक 85 मामले रायपुर में मिले हैं। इसके बाद राजनांदगांव से 40, दुर्ग में 36, बिलासपुर में 34, कांकेर में 30, कबीरधाम में 27, बीजापुर में 25, सरगुजा में 22, बालोद में 21, महासमुंद और बेमेतरा में 18-18 मामले, धमतरी में 17, जशपुर में 14, रायगढ़ में 13, जांजगीर चांपा में 12,कोरिया और कोरबा में 11-11 सूरजपुर में 10, बलौदा बाजार में 9, गरियाबंद और दंतेवाड़ा में 7-7 गौरेला -पेंड्रा- मरवाही ,बस्तर और बलरामपुर में 4-4 मरीज मिले हैं। नारायणपुर में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है।

जानिए प्रदेश में अब तक कोरोना के हालत :-

देश में कोरोना के हालत
देश में कोरोना की हालत की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। आपको बता दें, सबसे ज्यादा कोरोना से केरल प्रभावित है। केरल में 9 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,43,11078 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है।

देश में मिले 6660 नए मामले
वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामले की संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई। देश में अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ की गीत सोन बनी मिसेज़ इंडिया क्लासिक 2024:...

जयपुर। देश में फैशन शो आयोजित करने वाली ग्लैमानंद द्वारा जी स्टूडियो जयपुर में मिसेज़ इंडिया क्लासिक 2024 का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग...

महानदी नाव हादसे में मृतकों को चार-चार लाख की...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओ से भरी नाव पलटने के दौरान...

दुर्ग में पति ने पत्नी को उतारा मौत के...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हैरान करने वाला हत्या का मामला सामने आया है। दरहसल एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के...

भिलाई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के 7 पेनलिस्ट...

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। सट्टा खिलने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने...

ट्रेंडिंग