कोविड के बढ़ते मामले के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बरती सख्ती…अब यात्रियों को करवाना होगा कोरोना टेस्ट, सभी संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर-एसपी को निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच भूपेश सरकार ने सख्ती बरती है। कई जरूरी दिशा-निर्देश आज जारी किए हैं। सरकार ने आज जारी अपने आदेश में कहा है कि, राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु हवाई अड्डों एवं अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डो पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सैम्पल चेकिंग किया जाए। इसी तरह अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाए।

राज्य के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

दुर्ग जिले में कल अपडेट्स पर भी एक नजर
151 दिन बाद कल दुर्ग जिले में एक गर्भवती सहित फिर कुल 36 नए कोरोना मरीज मिले। पहले मिल चुके मरीजों में 3 की रिकवरी होने के बाद भी एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार चली गई है। दुर्ग अब प्रदेश में दूसरा सर्वाधिक एक्टिव मरीज वाला जिला हो गया है।

संक्रमितों में दो पुलिस बल के जवान, 1 फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की कर्मचारी और एक हेल्थ वर्कर भी शामिल है। इससे पहले 27 फरवरी 2022 को एक्टिव मरीजों की संख्या 108 थी। उसके बाद से निरंतर घटते हुए मई के अंतिम सप्ताह तक शून्य पर पहुंच गई थी।

1 जून से पुन: बढ़ने लगी और 26 दिनों में एक बार फिर 100 के पार चली गई है। नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 25 मरीजों की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच है। 8 मरीज 45 से 60 वर्ष के बीच के और 2 की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इनमें एक मरीज 3 वर्ष का बच्चा भी है।

परिवार के एक और सदस्य के संक्रमित होने के साथ वह भी चपेट में आ गया है। नए मरीजों से जिले में अबतक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 116382 हो गई है। इनमें 114393 मरीज रिकवर हुए और 1897 ने दौरान इलाज या होम आइसोलेशन में दम तोड़ दिया है।

इस प्रकार जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसे लेकर हेल्थ विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। सर्दी-बुखार पर कोरोना जांच की सलाह दी गई है।

रविवार को जिले मे मिले कुल 36 नए कोरोना मरीजों में महिला व पुरुष की संख्या बराबर है। 36 में 18 पुरुष और 18 महिलाएं भी चपेट में आईं हैं। पिछले 25 दिनों में मिले कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखें तो पुरुष से ज्यादा महिलाएं संक्रमित हुई हैं।

नए संक्रमित मरीजों में सबसे कम उम्र का 3 वर्ष का बच्चा है। साईं नगर निवासी इस बच्चे के परिवार से एक और सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरसी निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग नए कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा उम्र दराज हैं।

रविवार को मिले कुल 36 नए मरीजों में कुल 8 लोग चार परिवार के सदस्य हैं। इसमें एक परिवार पुलिस लाइन व न्यू पुलिस लाइन, दूसरा बोरसी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, तीसरा आजाद चौक कसारीडीह ओर चौथा साईं नगर बघेरा का रहने वाला है।

सबसे ज्यादा मामले दुर्ग शहर में सामने आ रहे
16 मरीज दुर्ग – बोरसी, मिलपारा, कसारीडीह, न्यू पुलिस लाइन, साईं नगर, न्यू आदर्श नगर
09 मरीज भिलाई- फारेस्ट एवेन्यू, शांति नगर, वैशाली नगर, राम नगर, मोती लाह नेहरूनगर

05 मरीज रिसाली- मराेदा, प्रगति नगर, रिसाली सेक्टर, कलाकृति परिसर, रुआबांधा सेक्टर
नाेट- शेष मरीजों में 4 मरीज धमधा के, 1 केस पाटन और 1 निकुम में मिला।

पिछले 15 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या जरूरत बढ़ती जा रही है। लेकिन राहत की बात यह कि 111 दिन हो गए, अबतक जिले के किसी कोरोना मरीज की कहीं मौत नहीं हुई है। हालांकि इस बीच यहां के कई संक्रमित मरीज रायपुर और जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती रहे हैं। इलाज के बाद सबकी हालत सुधर गई है।


जिले की कोरोना मौतों के आंकड़ा 1897 पर ठहरा है। इस प्रकार जिले में संक्रमण की दर जरूर बढ़ी है, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या अब भी कम है। मौतें भी नहीं हुई हैं, हालांकि एहतियात के तौर पर हेल्थ विभाग ने अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं अपडेट की हैं। कोरोना जांच के लिए नए फीवर क्लीनिक भी खोलने की तैयारी की जा रही है। ताकि जांच में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 11 मरीज: दुर्ग से...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बीते दिन एकाएक कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। जिसमें सबसे ज्यादा दुर्ग जिले से 10 पॉजिटिव केस सामने...

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है? प्रदेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की अभी क्या स्थिति है अगर ये सवाल आपके मन में है तो इसका जवाब इस खबर में आपको मिलने...

CG में कोरोना से एक की मौत: भिलाई में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच प्रदेश में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले, संक्रमण की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है। रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 जवान संक्रमित हैं। इसके साथ...

ट्रेंडिंग