Bhilai Times

युवक का मर्डर या एक्सीडेंट में मौत…? कोयले से लदे ट्रक में आया था युवक, वापस नहीं लौट पाया, तालाब किनारे मिली लाश…दुर्ग पुलिस कर रही मामले की जांच

युवक का मर्डर या एक्सीडेंट में मौत…? कोयले से लदे ट्रक में आया था युवक, वापस नहीं लौट पाया, तालाब किनारे मिली लाश…दुर्ग पुलिस कर रही मामले की जांच

भिलाई। युवक की सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। घटना में शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान भी पाए गए है। इसके अलावा शरीर के अंदरुनी हिस्सों में भी गंभीर चोट आने की जानकारी मिली है। लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है।

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। अंजोरा पुलिस ने बताया कि सोनेसरार खैरागढ़ निवासी धनेश टंडन 26 वर्ष ट्रक का हेल्पर पद पर कार्यरत है। रसमड़ा स्थित सड़क किनारे धनेश की लाश शनिवार को पुलिस को मिली थी। मृतक अविवाहित है। मृतक के पास मोबाइल और नगदी रकम भी उसके पास था लेकिन घटनास्थल से दोनों गायब है।

परिजनों के मुताबिक धनेश 8-10 दिन पहले कोयला से लदे ट्रक को चलाने वाले ड्राइवर सुनील जोशी के साथ निकला था। ट्रक चालक के मुताबिक शुक्रवार को कोयला भरकर ट्रक रायपुर स्टील कंपनी रसमड़ा आया था।

दुर्ग टॉपवर्थ कंपनी के पास ट्रक चालक ने वाहन को खड़ा किया था। शाम 6 बजे धनेश टंडन ने ट्रक चालक से खैरागढ़ लौटने की बात कहकर निकला था। इसके बाद उसकी लाश रसमड़ा स्थित तालाब के पास 25 जून की ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक शराब पी रखी थी।

प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत होना बताया गया है लेकिन पूरी तरह पुख्ता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। परिजनों के मुताबिक शव के दाएं साइड की पसली और कमर की हड्डी टूटी थी। जबकि शरीर अन्य हिस्सों में खरोच के निशान भी हैं।

मृतक के भाई अनिल का कहना है कि धनेश की दुर्घटना नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसे लेकर एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जांग की मांग करने वाले है।

अंजोरा चौकी प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत हुआ होगा, शराब पीया करता था। लेकिन पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसमें जो भी तथ्य सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles