भिलाई। सीपीजीएल छावनी प्रीमियर लीग – 2022 भिलाई में खेल गया। आज का फाइनल मैच की पहली पारी श्याम बहादुर सिंह (एसबीएस) और एसपीएस-11 के बीच के हुआ। खेल मैदान में दोनों टीम के कप्तान और उप कप्तान की उपस्थिति में टॉस कराया गया। टॉस एसपीएस-इलेवन के पक्ष में आया। एसपीएस-11 टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
श्याम बहादुर सिंह (एसबीएस)-11 ने सीपीजीएल छावनी प्रीमियर लीग -2022 सीजन – 2 का किताब की अपने नाम किया। इसके फाइनल में एसबीएस-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हर में 4 विकेट खोकर 140 बनाए। वहीं दूसरे छोऱ पर फाइनल में सीसीसी-11 छावनी क्रिकेट क्लब ने 110 रन बनाए और 8 विकेट खोकर एसबीएस-11 ने 30 रनों से शानदार जीत हासिल की। वही फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच कार्तिक रहे। कार्तिक ने शानदार 54 रनों की पारी खेली।