Bhilai Times

दुर्ग में सरकारी काम में बाधा डालने वाले दंपति के विरुद्ध अपराध दर्ज: RI पहुंची थी नाप करने… इस विवाद को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी; पढ़िए

दुर्ग में सरकारी काम में बाधा डालने वाले दंपति के विरुद्ध अपराध दर्ज: RI पहुंची थी नाप करने… इस विवाद को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी; पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग जिले में सरकारी काम में बाधा डालने वाले दंपति के खिलाफ अपरध दर्ज हुआ है। दरहसल जेवरा सिरसा क्षेत्र में पति-पत्नी ने सीमांकन के कार्य में बाधा डाला था। दंपति के खिलाफ पुलिस ने धारा 186, 294, 506 बी 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। जेवरा सिरसा राजस्व निरीक्षक रेखा शुक्ला 10 मई को नायब तहसीलदार दुर्ग के आदेश पर ग्राम खपरी में स्थित शासकिय भूमि खसरा नंबर 235 रकबा 0.450 हेक्टेयर कि नापी करने पहुची थी। ग्राम खपरी के ईश्वरी बंजारे, पत्नि के द्वारा उक्त भूमि पर अपना कब्जा बताकर कार्य में बाधा पैदा किया। इस दौरान दोनों ने राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।


Related Articles