झारखंड सरकार पर भी संकट, विधायकों का रायपुर कूच: झारखंड के UPA विधायक स्पेशल फ्लाइट से देर शाम तक पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, ये रही वजह

रायपुर: झारखंड में चल रही राजनीतिक अस्थिरता को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट है। राजभवन के फैसले के बाद कहीं कोई विधि व्यवस्था संबंधित संकट उत्पन्न ना हो जाए उस पर राज्य की खुफिया एजेंसी की भी नजर है। सभी जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि कहीं कोई विधि व्यवस्था संबंधित संकट की सूचना मिल रही हो तो त्वरित कार्रवाई करें। कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटें। इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखें और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

वहीं एक बड़ी खबर आ रही है। झारखंड के विधायक रायपुर आ रहे हैं। झारखंड में चल रही राजनीति अस्थिरता के बीच देर शाम तक झारखंड के UPA गठबंधन के विधायक रायपुर पहुंच जायेंगे। सूत्रों के अनुसार चार्टर विमान से विधायक रायपुर जायेंगे। रांची एयरपोर्ट से विधायकों के लिए इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट मंगायी गयी। सूत्रों के अनुसार चार्टर विमान से विधायक रायपुर जायेंगे। रांची एयरपोर्ट से विधायकों के लिए इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट मंगायी गयी। शाम 4.15 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंचेगी। यूपीए का कहना है कि राज्यपाल फैसले में जानबूझकर देरी करेंगे, क्योंकि जितनी देर होगी खरीद फरोख्त की संभावनाएं उतनी ज्यादा बढेगी। वहीं 5 छोटे बड़े दलों को संभालना भी मुश्किल होगा।

यह फ्लाइट रांची एयरपोर्ट से शाम 4:15 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। अब सवाल है कि किसने और क्यों बुक कराया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कमेटी की तरफ से फ्लाइट को बुक कराया गया है। यह भी जानकारी मिल रही है कि सियासी हालात से निपटने के लिए यूपीए के सभी विधायकों को रायपुर ले जाया जाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से झारखंड की राजनीति गरमायी हुई है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राजभवन की तरफ से अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने के कारण झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। सत्ताधारी दल ने राज्यपाल से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य करार देने की सिफारिश की है।

इस बीच पिछले 25 अगस्त से मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल के विधायकों की समय-समय पर बैठकें चल रही हैं। कांग्रेस के विधायकों को एकजुट रखने के लिए खुद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मोर्चा संभाल रखा है। सबसे खास बात है कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से झारखंड का विकास कार्य प्रभावित हुआ है, सचिवालय में गतिविधियां ठप थीं, हालांकि सोमवार को सचिवालय में हलचल देखने को मिली थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट FBWP ने कमीशनिंग के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वित्त वर्ष 2024-25 में साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल के 4 रेक रेलवे को भेजे गए। सेल-भिलाई...

बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्कर गैंग...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर कड़ा प्रहार किया...

प्रशासनिक सेवा के प्रतिभागियों के लिए रायपुर जिला प्रशासन...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं...

दुर्ग – अब तक 3130 डाक मतपत्र प्राप्त हुए,...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं, दिव्यांग, 85 प्लस मतादाताओं एवं अनिवार्य सेवा...

ट्रेंडिंग