पियक्कड़ों की हो गई बल्ले-बल्ले, ट्रक ब्रेकर पर उछला और कई पेटियां गिर गईं सड़क पर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बियर से भरी ट्रक अनियंत्रित हो गई है। जिसके चलते करीब 25 पति बियर की नीचे गिर गई। जैसे ही पेटियां नीचे गिरी बोतलों को लूटने के लिए लोगों दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई। आसपास के लोग बीयर की बोतल लेकर भागने लगे। इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतारें लग गईं। हादसा सीतामढ़ी मुख्य चौक के पास की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, लोग बोतलें अपने हाथों में लेकर खड़े हैं, तो कुछ बोतल लेकर मौके से चलते बने। बताया जा रहा है कि, बियर से भरा ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रहा था। चालक ने बताया कि, ब्रेकर के चलते ये घटना हुई है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।


