दुर्ग पुलिस का ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ अवेयरनेस प्रोग्राम: “साइबर संगी” अभियान के तहत SP डॉ अभिषेक पल्लव ने पोस्टल ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को किया जागरूक; पढ़िए सेफ्टी टिप्स

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ सिविक सेंटर स्थित पोस्टल डिविजन ऑफिस में अवेयरनेस प्रोग्राम “साइबर संगी” का आयोजन किया। “साइबर संगी” अभियान के तहत SP डॉ अभिषेक पल्लव ने पोस्टल ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर सिद्धकी के द्वारा पोस्टल डिविजन ऑफिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराधों से बचने हेतु जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा बताया गया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए दीपावली में आने वाले बड़े-बड़े ऑफर्स का लुभावना स्कीम देखकर, लालच देकर आपके अकाउंट से बड़ी रकम निकाल सकते हैं इसलिए हमेशा कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को याद रखें- जैसे अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, लुभावने ऑफर के झांसे में ना आए, लोन एप्स का उपयोग ना करें, अनजान लोगों के कहने से एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें।

साइबर जागरूकता वर्कशॉप में निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी साइबर क्राइम के द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी से बचने के तरीके बताए। साथ ही बताया कि आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है।

दुर्ग SP ने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 को बदलकर 1930 कर दिया है। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

साइबर क्राइम से आरक्षक जावेद एवं आरक्षक सुरेश चौबे के द्वारा बैंकिंग एवं सोशल मीडिया फ्रॉड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, फर्जी जाब के आफर्स से भी सावधान रहें, असत्यापित लिक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिक/ वेबलिक्स/ यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते है। दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर संगी अभियान चला रही है। लोगों की जागरूकता से ही साइबर ठगों को मात दी जा सकती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग