दुर्ग संभाग में नाबालिग की डेंजर ड्राइविंग, फिल्मी स्टाइल में पलटी कार: तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर हवा में उड़ती हुई पलटी… सीधे नाले में जा घुसी गाड़ी… एयरबैग खुलने से बची छात्रों की जान, देखिए VIDEO

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के राजनांदगांव मार्ग पर ग्राम तरौद के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें सवार कार चालक को मामूली चोट आई। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गाड़ी में नाबालिग के साथ ही उसके 2 दोस्त भी सवार थे। एयरबैग खुलने से तीनों की जान किसी तरह बच पाई। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आमापारा का रहने वाला लड़का अपने दो दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया। रफ्तार बेहद तेज थी। लोहारा मेन रोड पर स्पीड 100 से ज्यादा हुई, तो कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर नाले में जा घुसी, फिर पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची।

इधर कार का एयरबैग खुलने से तीनों नाबालिग सही-सलामत नहर से बाहर निकल आए। हालांकि उन्हें चोट लगी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। बालोद से पहुंचे उनके दोस्तों ने गाड़ी को सीधा कराया और ट्रैक्टर में के जरिए उससे घर ले गए।

कार के हादसा ग्रस्त होने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी। नाबालिग कार चालक तेज गति से सीमेंट के बने हुए मनरेगा बोर्ड को जोर से टक्कर मारता है, जिससे बोर्ड नहर की दूसरी तरफ फेंका जाता है। वहीं कार टक्कर मारते हुए तेजी से नहर में घुस जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। जैसे-तैसे पीछे से आ रहे एक बाइक चालक की जान बची है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नवीन बोरकर ने कहा कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि कार कौन चला रहा था और ये घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

मौके पर मौजूद सरपंच शिवराम ने बताया कि कार में 3 लोग सवार थे। सभी आमापारा बालोद के रहने वाले हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है, लेकिन तीनों के नाम का पता नहीं है। कार सबसे पहले ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड से टकराई। कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सूचना बोर्ड 12 फीट दूर फेंका गया फिर नहर नाली में कार घुस गई।

बताया जा रहा है कि कार बालोद से राजनांदगांव की ओर जा रही थी, फिर अचानक गाड़ी लहराने लगी और सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में गिर गई। तीनों नाबालिगों को भी चोटें आई हैं, लेकिन एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त कोई बड़ी गाड़ियां उस रास्ते से नहीं गुजर रही थीं और जो दोपहिया वाहन गुजर रहे थे, उनके सवार भी किस्मत से बच गए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रिसाली निगम के पार्षद टीकम साहू का निधन, आज...

भिलाई। रिसाली निगम के वार्ड 2 रूआबांधा बस्ती के पार्षद टीकम साहू का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह...

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...