दुर्ग। DAV स्कूल जामुल के बच्चों ने नेशनल गेम में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कॉम्पीटीशन का आयोजन हरियाणा के पानीपत में हुआ। जिसमें DAV ACC जामुल स्कूल के बच्चों ने कई मैडल जीत। जिनका दुर्ग पहुँचने पर स्टेशन में स्वागत किया गया। समीक्षा कौशिक को कराटे में में गोल्ड और रेजाक्षि यादव को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला। इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 और 5 जनवरी को हुआ था।


