CG – 9वीं की छात्रा की मिली लाश: फाइनल एग्जाम में आई थी सप्लीमेंट्री, परेशान होकर लगा ली फांसी, कुछ दिनों पहले नेशनल खेलने नेपाल भी गई थी

CG

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा नौवीं के एग्जाम में हिंदी विषय में फेल हो गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही छात्रा नेशनल खेलने के लिए नेपाल भी गई हुई थी। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक, रोजगार कार्यालय में पदस्थ क्लर्क मन कुमार राम की 14 साल की बेटी मानसी कक्षा 9वीं की छात्रा थी। कक्षा 9वीं की फाइनल परीक्षा में हिंदी के पेपर में उसे सप्लीमेंट्री आई थी। पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक और मौका देने के लिए कहा था। रिजल्ट आने के बाद वह परेशान थी। शनिवार को मानसी थाना गांधीनगर स्थित अपने घर में थी। घर के दूसरे कमरे में पिता मन कुमार राम भी मौजूद थे। दोपहर लगभग 2 बजे मानसी का बड़ा भाई घर पहुंचा और उसने खाना देने के लिए मानसी को आवाज दी। मानसी की आवाज नहीं आने पर भाई उसके कमरे में पहुंचा। मानसी फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। उसने शोर मचाकर पिता को आवाज दी।

मानसी को तत्काल फंदे से उतारकर पिता और परिजन उसे लेकर मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। मिशन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मानसी को मृत घोषित कर दिया। मानसी के शव का पोस्टमॉर्टम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रविवार को किया गया। मानसी ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी किसी प्रकार का कोई दबाव होने या अन्य कोई आरोप नहीं लगाया है। घटना की सूचना पर कार्मेल स्कूल के शिक्षक भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। शिक्षकों ने बताया कि मानसी शांत स्वभाव की थी। सप्लीमेंट्री आना कोई ऐसा बड़ा कारण नहीं था, जिससे वह फांसी लगा ले। उसके पास परीक्षा पास करने का मौका था। स्पोर्ट्स टीचर डेविड एक्का ने कहा कि बच्ची खेल में भी काफी अच्छी थी। कुछ दिनों पहले ही वह नेशनल खेलने नेपाल गई थी।