CG – जंगल में मिली नाबालिग लड़की की लाश: 31 जनवरी को स्कूल जाने के लिए निकली थी 9वीं की छात्रा… तब से थी लापता… अब जंगल में बीच फंदे पर लटका मिला शव

Dead body of a minor girl found in the forest

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक नाबालिग लड़की की लाश मिली है। जिले के ग्राम साल्हे में एक छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। नाबालिग छात्रा 31 जनवरी से लापता थी। वो स्कूल जाने के लिए निकली थी उसके बाद वापस ही नहीं आई। परिजनों ने कई जगह उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने 6 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब उसकी लाश मिली है। यह पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है।

डौंडी थाना प्रभारी केसी मरई ने बताया कि 6 फरवरी को मामला दर्ज करने के बाद उन्होंने हर जगह लड़की की तलाश की। मुखबिरों को एक्टिव कर दिया गया। आसपास के पुलिस थानों में भी छात्रा की फोटो और जानकारी भेजी गई। अब 22 फरवरी को नाबालिग की सड़ी-गली लाश जंगल में फंदे पर लटकते हुई मिली है।

युवती की लाश गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर मिली है। साल्हे जंगली क्षेत्र है, इसलिए उस तरफ कम ही लोग जाते हैं। यही वजह है कि इतने दिनों तक लाश पर किसी का ध्यान नहीं गया था। बुधवार को कुछ स्थानीय लोग उस रास्ते से गुजरे, तब जाकर उनकी नजर शव पर पड़ी। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को फंदे से उतरवाया। घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे किए। इसके बाद परिजनों से लड़की की शिनाख्त कराई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों के अलावा स्कूल प्रबंधन से भी बात की जाएगी। जांच में पूरा मामला सामने आएगा। उन्होंने कहा कि छात्रा को पढ़ाई की कोई टेंशन थी या फिर कोई और बात थी, जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

छात्रा की लाश काफी दिन हो जाने के कारण सड़ गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे हैं। मौके से छात्रा की साइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। छात्रा जंगल में अकेले आई या किसी के साथ, इसका पता भी जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल जांच आगे बढ़ाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: घर में नग्न हालत में मिली युवक...

दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से तेज़ दुर्गंध आने लगी।...

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मंगलवार को प्रदेश के...

CG Crime: दुष्कर्म पीड़िता के साथ वकील ने किया...

बिलासपुर। बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया है। कोंडागांव की युवती हाईकोर्ट में केस लड़ने...

CG में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। SC ने इस मामले में...

ट्रेंडिंग