CG – सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली युवक-युवती की लाश: शवों के पास से कीटनाशक की बोतल मिली… अवैध संबंध की भी आशंका… हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस

Dead body of a young man and woman found in suspicious condition on the roadside

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क किनारे युवक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना फिंगेश्वर थाना इलाके के ग्राम रोबा पोलकर्रा मार्ग आज तड़के की बताई जा रही है। वहीं लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम आनंदराम साहू पिता भगवानी साहू उम्र 38 से 40 वर्ष निवासी ग्राम रोबा का रहने वाला है। वह 10-15 साल से महासमुंद में रहता है। अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों लाश को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है के यह प्रकरण आत्महत्या का हो सकता है। कीटनाशक के सेवन का अंदेशा लगाया जा रहा है। वजह यह मानी जा रही है कि घटनास्थल पर मृतक ने उल्टी की हुई है l माना जा रहा है कि आनंद राम साहू कल रात इस महिला के साथ आया रहा होगा। इस दौरान महिला के साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया होगा। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

बता दें कि आनंद राम साहू पहले से ही शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैंl वही परिजनों की माने तो मृतक युवक आनंद का महासमुंद की रहने वाली देवकी 35 वर्ष से अवैध सम्बन्ध चल रहा था। और इसी के चलते मृतिका देवकी व आनन्द राम साहू के बीच आये दिन विवाद होता था। वही युवक-युवती की लाश मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। साथ ही फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है की युवक और युवती दोनों अपने कार मारुति वैगन आर क्रमांक CG 04 H 8009 मारुति वेगन आर से रोबा पहुंचे थे। वही रोबा से पोलकर्रा मार्ग किनारे कार को खड़ी कर सड़क किनारे चले गये। जिसके बाद दोनों की लाश पड़ा हुआ मिला।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: प्रदेश सरकार ने...

रायपुर। राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न...

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....