धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला के हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की पति ने पत्नी की हत्या की उसके बाद फरार हो गया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गयी है। पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। घटना अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम सरसोंपुरी की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुरूद थाना के ग्राम सेमरा में मामुली बातों पर पति -पत्नी के बीच विवाद हो गया। आवेश में आकर युवक ने पत्नी की इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस जब घटना स्थल पहुंची, तो तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं घटना के संबंध में परिजनों के अलावा पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने फरार पति की तलाश जोर शोर से शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

