दुर्ग में त्रिवेणी संगम के शिवनाद नदी में तैरते मिली बुजुर्ग की लाश: कुछ दिन पहले घर से बिना बताए निकला था मृतक… इलाके में सनसनी

अंडा, दुर्ग। दुर्ग जिले के अंडा क्षेत्र में त्रिवेणी संगम शिवनाद नदी चंगोरी भरदा में एक बुजुर्ग की लाश तैरते हुए मिली है। शव की पहचान चंदखुरी निवासी खेमराज देवांगन की रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, 29 सितंबर को मृतक घर से बिना बताये निकला था। जिसकी शव नदी तैरते हुए मिला हैं। नदी में लाश मिलने से अछोटी, भरदा, आलबरस ये तीनों गांव में सनसनी फैल गई हैं। घटना स्थल पर उसके पुत्र हरिश देवांगन ने जानकारी दी। अब ये मामला हादसा, ख़ुदकुशी या हत्या का है ये जाँच के बाद सामने आ पाएगा।

Exit mobile version