- पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लग गई है
- क्षेत्र में मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती की संदिग्ध हालत में डेड बॉडी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार लाश एक घर से बरामद की गई है। लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ये घटना गुढियारी थाना इलाके का बताया जा रहा है। मृत युवती की पहचान कीर्ति जघेंल के रूप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती के बॉडी में चोट के निशान नजर आए है। युवती का शव पोस्टमॉर्टेम के लिए मेकाहारा भेज दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लग गई है। रायपुर में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे है जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।


