CG – प्रेमिका के ससुराल में युवक का मिला शव: एक दिन पहले घर से निकला था युवक… अगले दिन फांसी के फंदे पर लटके मिली लाश… मर्डर या सुसाइड? जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में प्रेमिका के ससुराल में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है। युवक की प्रेमिका की शादी 6 माह पूर्व हो गई थी । अब युवक ने उसके ससुराल पहुंच कर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि फंदा ढीला था, ऐसे में हत्या की बात आ रही है, पर पुलिस ने इनकार किया है। उन्हें प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का अंदेशा है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवतरा में लक्ष्मीपारा दैहान के पास युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। वहीं पास में ही एक बाइक खड़ी थी। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को उतरवाया। वहां खड़ी बाइक के नंबर से युवक की पहचान कराई। इससे पता चला कि शव मुंगेली के कुटेलीपारा जरहागांव निवासी विकास कश्यप (25) का है। इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि विकास रात करीब 12 बजे तक घर में ही अपने बड़े भाई विजय के साथ सो रहा था। फिर सुबह 4 बजे जब विजय की आंख खुली तो विकास वहां नहीं था। उसने सोचा की सुबह बाइक लेकर कहीं निकला होगा। इसके बाद से फिर घर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि विकास का उसी के गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। 6 माह पहले उस युवती की शादी देवतरा में किसी और लड़के से हो गई।

ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह देवतरा युवती से मिलने के लिए आया होगा, पर उसने इनकार कर दिया। इसके बाद विकास ने खुदकुशी कर ली होगी। वहीं विकास के गले में पड़ा फंदा पूरी तरह कसा नहीं होने के कारण उसे हत्या कर लटकाए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख का...

भिलाई। देश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर फ्रॉड कर लोगों से ठगी करने वाले बहुत शातिर...

CG Crime : युवक को अगवा कर फोन-पे के...

डोंगरगढ़। अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर युवकों को...

शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति...

बलरामपुर. जिले के ग्राम विशुनपुर की युवती ने शादी के 36 दिन बाद अपने ही पति की हत्या कर दी. यह घटना झारखंड के...

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग : वीडियो वायरल करने की...

दुर्ग। जिले में एक बार फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर 29 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है।...