पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा करेगी
भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत ग्राम खेदामारा में तालाब में युवक की डूबने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई।

एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में खोजबीन चालू की और युवक की डेड बॉडी बरामद की। जानकारी के अनुसार मृतक विकास यादव पिता कुमार यादव उम्र 20 वर्ष की डेड बॉडी को SDRF की टीम ने तालाब में डीप डाइविंग कर ढूंढा एवं बहार निकाला और आगे की कार्रवाई हेतु शव को जामुल पुलिस के हवाले किया गया।

खबर लिखने तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है की युवक का तालाब में डूबना महज एक हादसा था या आत्महत्या या फिर उसकी हत्या की गई है। पुलिस अपनी जांच के बाद मामले का आगे खुलासा करेगी।

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी आपदा अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह और एस.डी.आर.एफ की दल ने डेड बॉडी को तालाब से रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ टीम में हवलदार रूपराम टंडन, राजकुमार यादव, राजेश यादव, ओंकार, राजू महानंद, दिलीप कुमार, शकील खान शामिल थे।




