Bhilai Times

CG – 3 बच्चियों की मौत: नहाते समय हुआ बड़ा हादसा, पैर फिसलने से डूबी कुएं में, इलाके में शोक की लहर

CG – 3 बच्चियों की मौत: नहाते समय हुआ बड़ा हादसा, पैर फिसलने से डूबी कुएं में, इलाके में शोक की लहर

नहाते समय हुआ बड़ा हादसा, पैर फिसलने से डूबी कुएं में

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया है। बताया जा रहा है की 3 बच्चियां बांध के समीप बने कुएं में नहाते वक्त डूब गईं। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के बकना कला में कुंदी बांध के समीप कुएं में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। बच्चियों की उम्र 5, 9 और 15 साल बताई गई है। बताया जा रहा है तीनों बच्चियां कुएं में नहाने गईं थीं। तभी गहराई में फिसल जाने की वजह से डूब गईं। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बकना कला कुंदी बाध के समीप का बताया जा रहा है।


Related Articles