CG – डिप्टी बैंक मैनेजर की मौत: सड़क हादसे में चले गयी डिप्टी मैनेजर की जान, अज्ञात वाहन ठोकर मारकर हुआ फरार

डिप्टी बैंक मैनेजर की मौत

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां HDFC बैंक के डिप्टी मैनेजर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एनएच 30 में जोबा में पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजर को अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अनंत सिंह चौहान बताया जा है,जो नारायणपुर का रहने वाला था। जो कोंडागांव एचडीएफसी बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। इधर सूचना मिलते ही कोंडागाँव कोतवाली पुलिस मौके पहुँचकर मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश पुलिस कर रही है।

Exit mobile version