भिलाई। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने गिरफ्तारी की मांग की है। मंच ने आरोप लगाया कि पंडित प्रदीप मिश्रा, महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के साथ मिलकर दुबई में शिवमहापुराण कथा का आयोजन कर रहे हैं। सौरभ चंद्राकर को सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण पहले ही दुबई में गिरफ्तार किया गया था, और छत्तीसगढ़ सरकार ने उसकी प्रत्यर्पण की बात की थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्वाभिमान मंच का कहना है कि सौरभ चंद्राकर, जो युवाओं को सट्टेबाजी में लाकर उनके भविष्य से खेल रहा है, दुबई में शिवमहापुराण कथा का आयोजन करवा रहा है, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा प्रवचन दे रहे हैं। मंच ने आरोप लगाया कि महादेव ऐप से प्राप्त पैसे का उपयोग इस कार्यक्रम में हो रहा है, और इस पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
स्वाभिमान मंच ने यह भी मांग की है कि छत्तीसगढ़ और भारत सरकार प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार करें और उनके राज्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने आस्था चैनल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। मंच ने 12 दिसंबर 2024 को कलेक्टर, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करने का निर्णय लिया है। वे कुछ सबूत भी पेश करेंगे, जिनमें दुबई में प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को दिखाया जाएगा।